डेली संवाद, पटियाला। Flood In Punjab: पंजाब (Punjab) के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। घग्गर नदी (Ghaggar River) का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटों से पानी बढ़ रहा है।
गाँवों को अलर्ट रहने की सलाह
बता दे कि हिमाचल (Himachal Pradesh) के पहाड़ी इलाकों और चंडीगढ़ (Chandigarh) के आसपास के इलाकों से पानी घग्गर नदी में आता है। पटियाला (Patiala) प्रशासन ने घग्गर नदी के पास बसे एक दर्जन से ज़्यादा गाँवों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
वहीं नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुँच जाने के कारण, राजपुरा, घनौर और आसपास के इलाकों में ग्रामीणों को नदी की ओर जाने से परहेज़ करने को कहा गया है। इस बीच, पटियाला की डीसी प्रीति यादव ने नागरिकों से शांत रहने, अफवाहों से बचने और पानी से संबंधित किसी भी आपात स्थिति की तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष को 0175-2350550 पर सूचित करने की अपील की है।

ब्यास और सतलुज का जलस्तर भी बढ़ा
इसके साथ ही पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश के कारण ब्यास और सतलुज का जलस्तर भी बढ़ रहा है। हरिके हेड से हुसैनीवाला हेड तक 20 से 25 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। हुसैनीवाला हेड से तीन-चार गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है, जो फाजिल्का की ओर जाएगा।
24 घंटे में तीन फीट बढ़ा
बता दे कि हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण बांधों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। हालात ये हैं कि कांगड़ा और होशियारपुर जिलों के तलवाड़ा में ब्यास नदी पर बने पोंग बांध का जलस्तर महज 24 घंटे में तीन फीट बढ़ गया है।






