डेली संवाद, बठिंडा। Sex Racket Busted: पंजाब (Punjab) में इन दिनों पुलिस द्वारा होटल में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया जा रहा है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में एक बार फिर देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है।
देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला बठिंडा (Bathinda) के होटलों में चल रहे देह व्यापार के धंधे के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बठिंडा (Bathinda) में चल रहे पाम होटल तथा पैरिस हिल्टन होटल में छापामारी कर देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
इस दौरान पुलिस ने वहां से आधा दर्जन आरोपियों को हिरासत में लिया है। पाम होटल से पुलिस ने देह व्यापार का धंधा करने के आरोपों में गुरतेज सिंह निवासी बठिंडा, सुखविंदर सिंह निवासी कल्लो व लखवीर सिंह निवासी कालझराणी को गिरफ्तार कर लिया।

इसके साथ ही पैरिस हिल्टन होटल से पुलिस ने आरोपियों संदीप सिंह निवासी रामा मंडी, पंकज निवासी संगत व हैप्पी निवासी बठिंडा के अलावा कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जबकि पुलिस ने एक आरोपी संदीप सिंह को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
अगली कार्रवाई की जा रही
वहीं पुलिस ने होटल रॉयल इन्न में छापामारी कर आरोपियों संदीप सिंह निवासी ख्यालीवाला व यादविंदर सिंह निवासी चंदभान को गिफ्तार किया जो होटल में देह व्यापार का धंधा चलाते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।






