डेली संवाद, पंजाब। Flood Alert: पंजाब (Punjab) के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बादल फटने के बाद बांधों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। जिसके बाद राज्य के कई इलाकों में एडवाइजरी जारी की गई है।
पौंग बाँध के खोले गेट
घग्गर नदी (Ghaggar River) के आस-पास के गाँवों को सतर्क रहने को कहा गया है। पौंग बाँध के गेट आज सुबह फिर से खोल दिए गए हैं। ब्यास नदी में फिर से पानी छोड़ा गया है। कल शाम को भी बाँध के गेट खोल दिए गए थे। ब्यास नदी के आस-पास के इलाकों को अलर्ट पर रखा गया है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
पहाड़ी इलाकों में बारिश के बाद पंजाब के बांधों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, इसलिए राज्य सरकार ने राज्य के सभी 23 जिलों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं। बताया जा रहा है कि ये नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम करेंगे और संवेदनशील तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नदियों और जल निकासी की वास्तविक समय पर निगरानी जारी है। गुरुवार तक, तीनों बांधों का जलस्तर, सुरक्षित सीमा के भीतर होने के बावजूद, धीरे-धीरे बढ़ रहा है। भाखड़ा बांध में जलस्तर 1,637.4 फीट है, पौंग बांध में 1,373.08 फीट है, तथा रणजीत सागर बांध में 1,694.64 फीट है।






