डेली संवाद, चंडीगढ़। Australia Study Visa: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में स्टडी वीजा (Study Visa) पर जाने वाले भारतीय छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने विदेश छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है जिससे उनको काफी फायदा होगा।
अधिक विदेशी छात्रों को मिलेगा प्रवेश
मिली जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया (Australia) 2026 तक अधिक विदेशी छात्रों को प्रवेश देगा। सरकार ने घोषणा की है कि 2026 से प्रत्येक वर्ष 2.95 लाख विदेशी छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा, जो 2025 में निर्धारित सीमा से 9% अधिक है।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
बता दें कि पंजाब (Punjab) से काफी छात्र (Students) पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) की तरफ अपना रुख करते है और ये फैसला उनके लिए एक बड़ा अवसर है। यहां हम आपको बता दे कि अभी तक सालाना 2.70 लाख विदेशी छात्रों को ही दाखिला देने की सीमा तय थी।

सरकार ने नरम किया रुख
वहीं अब ऑस्ट्रेलियाई सरकार (Australia Government) के इस फैसले के बाद अब बड़ी संख्या में भारतीय छात्र (Indian Students) यहां के शीर्ष विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर सकेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने घोषणा करते हुए कहा की कि विदेशी छात्रों की संख्या कम करने के दो वर्षों के प्रयास के बाद सरकार अपना रुख नरम कर रही है।

सरकार के इस फैसले के तहत विदेशी छात्रों की संख्या 2025 में निर्धारित सीमा से 9 प्रतिशत अधिक होगी। अभी तक केवल 2.70 लाख छात्रों की सीमा निर्धारित की गई है, जिसे 2026 में बढ़ाकर 2.95 लाख किया जाएगा।






