डेली संवाद, अमेरिका। America News: अमेरिका (America) जाने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बड़ा फैसला लिया है जिससे भारतीयों को बड़ा झटका लगा है।
सिक्योरिटी बॉन्ड जमा करने की शर्त
मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कुछ खास देशों के लिए वीजा देने से पहले 15 हजार डॉलर (लगभग 12.5 लाख रुपये) तक का सिक्योरिटी बॉन्ड जमा करने की शर्त रखी है।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
बता दे कि यह नियम उन लोगों पर लागू होगा जो अमेरिका टूरिज्म (B-2) या बिजनेस (B-1) वीजा के लिए आवेदन करेंगे और जिनके देश वीजा ओवरस्टे यानी तय समय से ज्यादा रुकने के मामले में शामिल है। अमेरिकी विदेश विभाग ने यह नियम एक ‘टेम्पररी फाइनल रेग्युलेशन’ के जरिए लागू किया है।

यह 12 महीने का एक पायलट प्रोग्राम है, इस दौरान इसका असर और परिणाम देखा जाएगा। अमेरिका ने कहा कि उन देशों के लोगों पर यह बॉन्ड नियम लागू होगा जहां वीजा ओवरस्टे की दर काफी ज्यादा है। इसके अलावा जिन देशों की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सिस्टम कमजोर है या जो ‘सिटिजनशिप बाय इन्वेस्टमेंट’ स्कीम के तहत बिना निवास के नागरिकता देते हैं, उनके नागरिकों को भी इस नियम का सामना करना पड़ सकता है।






