डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Improvement Trust News: पंजाब सरकार ने अभी-अभी जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Jalandhar Improvement Trust) की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाडा को हटा दिया है, उनकी जगह युवा नेता रमणीक सिंह लकी रंधावा को चेयरमैन बनाया गया है।
रमणीक सिंह लकी रंधावा को बनाया चेयरमैन

आम आदमी पार्टी (AAP) ने इससे पहले भी जगतार सिंह संघेरा को चेयरमैन के पद से हटाकर राजविंदर कौर थियाडा को जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Jalandhar Improvement Trust) का चेयरपर्सन नियुक्त किया था, अब राजविंदर कौर को हटा कर रमणीक सिंह लकी रंधावा को चेयरमैन बनाया है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा

आम आदमी पार्टी जालंधर में बदलाव कर रही है, इसी क्रम में अब इंप्रूवमेंट ट्रस्ट चेयरमैन को बदल दिया गया है।






