War on Drugs: पंजाब पुलिस ने राज्यभर के 151 रेलवे स्टेशनों पर चलाया तलाशी अभियान

Daily Samvad
3 Min Read
Police
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़। War on Drugs: आगामी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर राज्य में बढ़ाई गई सुरक्षा के तहत, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सोच के अनुरूप, पंजाब पुलिस ने पूरे राज्य के 151 रेलवे स्टेशनों पर घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) चलाया।

Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav
Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav

यह ऑपरेशन 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला

यह ऑपरेशन विशेष सुरक्षा योजना के तहत, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) के निर्देशों पर सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलाया गया।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा

कानून व्यवस्था के विशेष पुलिस महानिदेशक (स्पेशल डीजीपी) अर्पित शुक्ला, जो राज्य स्तरीय इस अभियान की स्वयं निगरानी कर रहे थे, ने बताया कि ऑपरेशन की सफलता सुनिश्चित करने हेतु सभी सीपी/एसएसपी को पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्तर के अधिकारियों की निगरानी में भारी पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने कहा कि इस दौरान रेलवे स्टेशनों पर आने-जाने वाले लोगों की गहन जांच की गई, और लगभग 72 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया।

59 FIR दर्ज

इसके अतिरिक्त, पुलिस टीमों ने नशे विरुद्ध 160वें दिन भी जारी अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को राज्यभर में 352 स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें 96 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 59 FIR दर्ज की गईं। इस प्रकार, अब तक कुल 160 दिनों में पकड़े गए नशा तस्करों की संख्या 25,149 हो चुकी है।

स्पेशल डीजीपी ने बताया कि इन छापेमारियों के दौरान गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 1.2 किलो हेरोइन, 1.1 किलो अफीम, 12,627 नशीली गोलियां और 2.3 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि 106 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 232 से अधिक पुलिस टीमों ने रेलवे स्टेशनों की जांच की और राज्यभर के नशा प्रभावित क्षेत्रों (हॉटस्पॉट्स) में छापे मारे गए।

इस दिनभर चले ऑपरेशन के दौरान कुल 375 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। स्पेशल डीजीपी ने यह भी बताया कि ‘नशा छुड़ाओ’ पहल के तहत पंजाब पुलिस ने 53 व्यक्तियों को नशा मुक्ति और पुनर्वास उपचार के लिए तैयार किया है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *