डेली संवाद, जालंधर। Punjabi Singer R Nait Gurlez Akhtar New Song 315 Complaint: पंजाब के मशहूर सिंगर आर नेत (R Nait) और गायिका गुरलेज अख्तर (Gurlez Akhtar) के खिलाफ एडिशनल चीफ सैक्रेटरी और डीजीपी से शिकायत की गई है। इसके साथ ही दोनों गायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। ये मांग जालंधर के आरटीआई एक्टिविस्ट सिमरनजीत सिंह ने की है। आरटीआई एक्टिविस्ट सिमरनजीत सिंह ने डीजीपी को भेजे शिकायत में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश का जिक्र किया है, जिसमें हाईकोर्ट ने साफ तौर पर हिंसक प्रवृति वाले गाने पर रोक लगा रखी है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
जालंधर (Jalandhar) के आरटीआई एक्टिविस्ट सिमरनजीत सिंह ने बताया कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब में बढ़ते गैंगस्टर कल्चर और युवाओं में हिंसक प्रवृत्ति को लेकर गन कल्चर वाले गानों पर रोक लगा रखी है। राज्य सरकार ने भी सख्त निर्देश जारी कर रखे हैं कि कोई भी सिंगर या कलाकार ऐसा गीत न गाए या प्रचारित करे जो हथियारों के प्रदर्शन या गैंगस्टर मानसिकता को बढ़ावा देता हो।

खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन
सिमरनजीत सिंह ने कहा कि इसके बावजूद हाल ही में रिलीज हुआ गाना “315” इन आदेशों की खुली अवहेलना करता नजर आ रहा है। यह गीत दो हफ्ते पहले रिलीज हुआ है, जिसे मशहूर पंजाबी गायक आर नेत (R Nait) और गायिका गुरलेज अख्तर ने गाया है। गाने के वीडियो में खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन किया गया है और एक खतरनाक गैंगस्टर छवि को महिमामंडित किया गया है।
सिमरनजीत सिंह ने कहा कि वीडियो में पंजाबी मॉडल और खुद को समाज सेवक बताने वाले भाना सिद्धू को हथियारों के साथ एक्टिंग करते हुए दिखाया गया है, जो युवाओं पर नकारात्मक असर डाल सकता है। गाने के बोल हैं- “बिगड़ी मंढिर दिया भाजड़ा पवांदी, 1980 दी जम्मी 315”, जिसका मतलब है दुश्मनों को भगाने वाली 1980 में बनी गन 315। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 37 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

यहां की गई शिकायत
सिमरनजीत सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर पंजाब के एडिशनल चीफ सैक्रेटरी होम, डीजीपी गौरव यादव और जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर को शिकायत पत्र भेजा है। उन्होंने कहा है कि ऐसे गीत जो पंजाब में हिंसा, अवैध हथियारों की संस्कृति और अपराध को बढ़ावा देते हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।






