डेली संवाद, नई दिल्ली। Fire In Hospital: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अस्पताल में भीषण आग गई है जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए है।
कॉस्मॉस हॉस्पिटल में लगी आग
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली (Delhi) के आनंद विहार स्थित कॉस्मॉस (KOSMOS) हॉस्पिटल में आज अचानक आग लग गई। आग की चपेट में कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर भी आ गए, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
इस दौरान एक हाउसकीपिंग स्टाफ की मौत हो गई, जबकि चार लोग बेहोश हो गए। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी। इसके बाद हॉस्पिटल में दो से तीन ऑक्सीजन सिलेंडरों में ब्लास्ट हुआ, जिसने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया।
कर्मचारी ने खुद को स्टोर रूम में कर लिया था बंद
दिल्ली फायर ब्रिगेड की तीन फायर टेंडर टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। उन्होंने धुआं भर जाने के कारण फूटे हुए शीशों के रास्ते मरीजों को निकाला। बताया जा रहा है जिस एक हाउसकीपिंग स्टाफ की मौत हुई है उसने खुद को एक स्टोर रूम में बंद कर लिया था। दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई।






