डेली संवाद, अमेरिका। US Work Visa: अमेरिका (America) की ट्रंप सरकार आए दिन भारतीयों को झटके दे रही है। बता दे कि इस समय भारत और अमेरिका के रिश्ते कुछ खास नहीं चल रहे है जिसके कारण ट्रंप अमेरिका में रह रहे भारतीयों के लिए नियम कड़े कर रहा है।
विदेशी वर्कर्स को चेताया
इस बीच अब अमेरिका (America) ने एक अपने यहां काम करने वाले विदेशी वर्कर्स को चेताया है। इसने कहा है कि जॉब छोड़कर गायब होने वाले लोगों को अंजाम भुगतना होगा। इसके साथ ही कहा कि वीजा (Visa) की शर्तों का उल्लंघन करने पर अमेरिका से बाहर कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। इसमें बताया गया कि H2A वीजा पर काम करने वाले एक शख्स ने नौकरी छोड़ दी और उसने कंपनी को इसकी जानकारी भी नहीं दी। हालांकि, उसे अधिकारियों ने पकड़ लिया।

इस पोस्ट में कहा गया कि वीजा (Visa) की शर्तों को मानने की जिम्मेदारी आपकी है। अगर आप नियमों को तोड़ते हैं तो फिर आपको अमेरिका (America) से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। ये पोस्ट सभी वर्क वीजा होल्डर्स पर लागू होती है।
भुगतना पड़ेगा कानूनी अंजाम
Aliens who enter the U.S. on an employment visa but fail to report to their designated employer or leave the job without returning to their home country are in violation of immigration laws and will face legal consequences.
This was the case for an individual who was supposed to… pic.twitter.com/CptVzZiIfD
— USCIS (@USCIS) August 7, 2025
USCIS ने कहा, ‘जो विदेशी वर्कर एंप्लॉयमेंट वीजा पर अमेरिका में दाखिल होता है, लेकिन अपने एंप्लॉयर (कंपनी) को रिपोर्ट करने में फेल होता है या अपने देश लौटे बिना नौकरी छोड़ देता है। ऐसा करके वह इमिग्रेशन कानूनों का उल्लंघन कर रहा है और उसे कानूनी अंजाम भुगतना पड़ेगा।’

ने आगे कहा, ‘ये मामला ऐसे शख्स का था, जो H2A वीजा पर फ्लोरिडा में काम करने वाला था, लेकिन उसने अपनी कंपनी को रिपोर्ट नहीं किया और फिर हमारी टीम को वह फ्रेस्नो में मिला।’






