डेली संवाद, चंडीगढ़। Anmol Gagan Mann News Update: पंजाबी सिंगर, पूर्व मंत्री और विधायक अनमोल गगन मान (Anmol Gagan Mann) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अनमोल गगन मान ने भले ही विधायक पद से दिया इस्तीफा वापस ले लिया है, लेकिन विधानसभा की क्वेश्चन एंड रेफरेंसेज कमेटी साल 2025-26 से उनकी छुट्टी कर दी गई है।
अनमोल गगन मान (Anmol Gagan Mann) की जगह अब राजपुरा की विधायक नीना मित्तल (MLA Neena Mittal) को कमेटी का शेष समय के लिए सदस्य मनोनीत किया गया। इसी तरह तरनतारन के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल (Dr Kashmir Singh Sohal) की मृत्यु की वजह से खाली हुई एक अन्य कमेटी में कुछ समय पहले मंत्री पद से हटाए गए अजनाला के विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल को नामजद किया गया है।

इस नियम के तहत कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक विधानसभा की तरफ से जारी आदेश में लिखा है कि स्पीकर की तरफ से पंजाब विधानसभा के नियम 183 के अधीन यह कार्रवाई की गई है। वहीं, कमेटी में रहते समय के लिए अनमोल गगन मान (Anmol Gagan Mann) की जगह नीना मित्तल को मनोनीत किया है।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
इसी तरह 27 जून 2025 को तरनतारन के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल की मौत हो गई थी। इस वजह से कारोबार कमेटी की एक सीट खाली हो गई थी। वहां पर अब कुलदीप सिंह धालीवाल को नियुक्त किया गया। स्पीकर ने विधानसभा के नियम 180(3) के तहत यह कार्रवाई की है।

अनमोल ने राजनीति छोड़ने का किया था ऐलान
अनमोल गगन मान (Anmol Gagan Mann) ने 19 जुलाई को अचानक अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डाली थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “मेरा दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है। स्पीकर से अनुरोध है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए। मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं।

अनमोल गगन मान (Anmol Gagan Mann) ने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।” जैसे ही इस्तीफा हुआ तो कई तरह के कयास लगाए गए। इसके बाद अगले दिन पार्टी प्रेसिडेंट अमन अरोड़ा उनके घर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अनमोल गगन मान को मना लिया था। फिर अनमोल ने इस्तीफा वापस ले लिया था।






