Weather News: उत्तराखंड में 1000 लोगों को रेस्क्यू किया, हिमाचल में 364 सड़कें बंद, कई लोग लापता, यूपी-बिहार में बाढ़

Daily Samvad
3 Min Read
Weather Rainfall Update

डेली संवाद, नई दिल्ली/पटना/देहरादून। Weather Rainfall Update News: देश के पहाड़ी इलाकों में लैंड स्लाइड से जहां भारी तबाही मची हुई है, वहीं मैदानी इलाकों में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं। उत्तर प्रदेश-बिहार में तेज बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गई हैं।

11 लोगों की मौत

बिहार (Bihar) के 7 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। 10 लाख लोग प्रभावित हैं। गंगा (Ganga) समेत बिहार की 10 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। पटना जिले की 24 पंचायतें भी बाढ़ से घिरी हैं।

Weather Update News
Weather Update News

नदियां-नाले उफान पर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी लगातार बारिश से नदियां-नाले उफान पर हैं। मुरादाबाद में रामगंगा नदी उफान पर है। रविवार को एक बाइक सवार इसमें बह गया और फिर 22 घंटे तक एक पेड़ पर बैठा रहा। बाद में उसका रेस्क्यू हुआ। पिछले 24 घंटे में यूपी के 54 जिलों में 5.9 मिमी बारिश हुई।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते कुछ दिनों से बारिश बंद थी। पिछले दो दिन से मौसम में बदलाव हुआ है। बंगाल की खाड़ी में 13 अगस्त से लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) एक्टिव होगा। इससे पूरे प्रदेश में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा। अभी कुछ ही जिलों में बारिश हो रही है।

Himachal Weather News Update
Himachal Weather News Update

360 से ज्यादा सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में तेज बारिश के हुई लैंडस्लाइड के बाद NH-305 का औट-सैंज मार्ग बंद हैं। राज्य की 360 से ज्यादा सड़कों पर यातायात बाधित है। मानसून से जुड़ी घटनाओं में इस सीजन अब तक 116 लोगों की मौत हो चुकी है। 37 लोग अभी भी लापता हैं।

1000 लोगों को रेस्क्यू किया

उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में रविवार को 20 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू करके मातली हेलीपैड लाया गया। धराली (Dharali) और हर्षिल (Harshil Valley) में लोगों को भोजन-पानी पहुंचाया जा रहा है। यहां रेस्क्यू जारी है। लोगों को तलाशा जा रहा है। अब तक 1 हजार लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *