MF Gabru-Millionaire: पंजाबी सिंगर करण औजला और रैपर हनी सिंह ने मांगी माफी, जाने क्या है मामला

Muskan Dogra
2 Min Read
Karan Aujla And Honey Singh Controversy

डेली संवाद, चंडीगढ़। MF Gabru-Millionaire: पंजाबी सिंगर करण औजला (Karan Aujla) और हनी सिंह (Honey Singh) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि करण औजला और हनी सिंह ने महिला आयोग से माफी मांग ली है।

महिला आयोग से मांगी माफी

मिली जानकारी के मुताबिक पंजाबी सिंगर करण औजला (Karan Aujla) और हनी सिंह (Honey Singh) ने अपने गानों में इस्तेमाल हुई भाषा के लिए पंजाब महिला आयोग से माफी मांग ली है। इस बात की जानकारी पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने (Raj Lali Gill) दी है।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए

उन्होंने बताया कि दोनों सिंगर फिलहाल विदेश में हैं। दोनों ने फोन पर कहा है कि जब भी वे भारत आएंगे, तब आयोग के दफ्तर में जाकर माफी मांगेंगे। हालांकि, उन्होंने सात दिन का और समय मांगा है।

वहीं इसके साथ ही पंजाब पुलिस की ओर से एआईजी यादविंदर सिंह सिद्धू आयोग के पास पहुंचे और उन्होंने अपनी रिपोर्ट भी सौंपी। उन्होंने कहा कि दोनों गायकों के वकील जल्द ही अपना पक्ष पेश करेंगे।

गानों का पंजाब महिला आयोग ने लिया संज्ञान

बता दे कि बीते दिनों करण औजला और हनी सिंह के गानों का पंजाब महिला आयोग ने संज्ञान लिया था। गानों में महिलाओं पर आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल पर पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पंजाब डीजीपी को पत्र लिखा था।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *