डेली संवाद, अमेरिका। America News: अमेरिका (America) में एक 80 साल के सिख बुजुर्ग पर हमला करने की खबर सामने आ रही है। इस बात की जानकारी पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर दी है।
बुजुर्ग खून से लथपथ जमीन पर बैठे
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिख बुजुर्ग खून से लथपथ जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनका पूरा शरीर खून से सना हुआ है। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें निगरानी में रखा है। जांच में पता चला है कि यह हमला नस्लीय और नफरत की भावना से किया गया, जिसमें उनकी आस्था, जातीय पहचान और रूप-रंग को निशाना बनाया गया।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
पीड़ित को प्रॉविडेंस होली क्रॉस मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। परिवार के मुताबिक उनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। हरभजन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा- मैं नॉर्थ हॉलीवुड में हुए इस भयावह हेट क्राइम से गहरे सदमे और आक्रोश में हूं, जिसमें 70 वर्षीय सिख बुजुर्ग हरपाल सिंह पर बर्बर हमला किया गया।
डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा इलाज
उन्होंने कहा कि हरपाल सिंह का डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है। किसी को उसकी आस्था, जातीय पहचान या रूप-रंग के कारण निशाना बनाना कायराना और नीच हरकत है। यह हमला सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि उन मूल्यों पर है जो समाज को जोड़े रखते हैं। हरभजन ने अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों से अपील की कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई हो।

इस घटना के बाद न केवल अमेरिका में, बल्कि दुनिया भर में सिख समुदाय में आक्रोश है। सिख संगठनों ने इस हमले को नफरत से प्रेरित बताया है और अमेरिकी प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे अपराधों पर त्वरित और कड़ा एक्शन ही भविष्य में ऐसे हमलों को रोक सकता है।







