Punjab News: फील्ड दौरे के दूसरे दिन DGP पंजाब ने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की

Daily Samvad
3 Min Read
DGP Gaurav Yadav

डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: लगातार दूसरे दिन फील्ड दौरे पर रहे पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने आज स्वतंत्रता दिवस 2025 (Independence Day) के मद्देनज़र फिरोजपुर, फरीदकोट, बठिंडा और पटियाला रेंज के अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठकें और आउटरीच सत्रों की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने फिरोजपुर, बठिंडा और पटियाला जिलों का दौरा किया।

Independence Day
Independence Day

नाके और निगरानी संबंधी रणनीतिक निर्देश दिए

एनडीपीएस एक्ट को पारदर्शी तरीके से लागू कर सीमा पार से होने वाली नशा तस्करी को समाप्त करने की पंजाब पुलिस की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराते हुए, डीजीपी गौरव यादव ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अनुरूप स्वतंत्रता दिवस के शांतिपूर्ण समारोह सुनिश्चित करने के लिए आतंकवाद-रोधी तैयारियों, अंतर-जिला तालमेल, मज़बूत नाके और सतत निगरानी संबंधी रणनीतिक निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए

डीजीपी ने ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ मुहिम के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना की और नशा विरोधी अभियान को और तेज़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-एफ के तहत कार्रवाई करने और हवाला ऑपरेटरों के खिलाफ वित्तीय जांच करने के निर्देश दिए, ताकि नशा तस्करी के पूरे नेटवर्क का सफाया किया जा सके।

आतंकवाद-रोधी रणनीतियों की समीक्षा की

सभी एसएसपी को उन्होंने महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की तैनाती सुनिश्चित करने, शांति और सद्भाव बनाए रखने, डॉमिनेशन ऑपरेशनों के साथ-साथ अन्य रोकथाम और खुफिया कार्रवाइयों को तेज़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस बल को मौजूदा सुरक्षा माहौल से अवगत करवाया और आतंकवाद-रोधी रणनीतियों की भी समीक्षा की।

इस दौरे के दौरान डीजीपी ने एसएचओ सहित सभी रैंकों के अधिकारियों से सीधे संवाद करते हुए अंतर-जिला तालमेल मज़बूत करने और ड्रग सप्लाई चेन को नष्ट करने के लिए खुली चर्चा व ज़मीनी स्तर की महत्वपूर्ण जानकारियों के आदान-प्रदान पर ज़ोर दिया।

ये रहे उपस्थित

डीजीपी ने बताया कि इस दौरे के दौरान उन्होंने सभी एसएचओ- जो पंजाब पुलिस की रीढ़ हैं- के साथ फीडबैक सत्र किया। इस बातचीत से उन्हें महत्वपूर्ण जानकारी और रचनात्मक सुझाव प्राप्त हुए, जो सार्वजनिक सुरक्षा और जन कल्याण के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को और मज़बूत करेंगे।

इस अवसर पर डीआईजी फरीदकोट रेंज अश्विनी कपूर, डीआईजी बठिंडा रेंज हरजीत सिंह, डीआईजी पटियाला रेंज कुलदीप सिंह चहल, एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह, एसएसपी तरन तारन दीपक पारिक, एसएसपी फाजिल्का गुरमीत सिंह, एसएसपी फरीदकोट डॉ. प्रज्ञा जैन।

एसएसपी श्री मुक्तसर साहिब अखिल चौधरी, एसएसपी मोगा अजय गांधी, एसएसपी बठिंडा अमनीत कोंडल, एसएसपी मानसा भागीरथ मीना, एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा, एसएसपी संगरूर सरताज चहल, एसएसपी मालेरकोटला गगन अजीत सिंह और एसएसपी बरनाला सरफराज आलम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी बैठक में उपस्थित रहे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *