डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा (Sukhpal Singh Khaira) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है सुखपाल सिंह खैरा को हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है।
अग्रिम जमानत याचिका खारिज
मिली जानकारी के मुताबिक सुखपाल सिंह खैरा (Sukhpal Singh Khaira) को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत पर कोई राहत नहीं मिली है। हाईकोर्ट ने खैरा की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है।

हाईकोर्ट ने अग्रिम ज़मानत देने से इनकार कर दिया है। खैरा को ड्रग तस्करी से जुड़े एक मामले में कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। कुछ दिन पहले, खैरा के एक करीबी पीएसओ को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
पुलिस का दावा है कि खैरा का यह करीबी सहयोगी भागने की फिराक में था। हाईकोर्ट द्वारा अग्रिम ज़मानत देने से इनकार करने के बाद सुखपाल खैरा की गिरफ़्तारी का रास्ता साफ़ हो गया है।






