डेली संवाद, चंडीगढ़ Holiday News: अगस्त महीने छुट्टियों की भरमार लेकर आया है। इस महीने एक साथ लगातार 3 छुट्टियां आ रही हैं। जिससे लोगों की मौज लगने वाली है।
इस हफ्ते लगातार 3 छुट्टियां
पंजाब सरकार (Punjab Government) द्वारा जारी छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार, 15, 16 और 17 अगस्त को लगातार तीन छुट्टियां रहेंगी। जिसके चलते इस हफ्ते लगातार 3 छुट्टियां होंगी और अगर इसी बीच आपका कहीं घूमने का प्लान है तो ये हफ्ता आपके लिए बेहतर है।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
जारी छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार 15, 16 और 17 अगस्त को सरकारी छुट्टी रहेगी यानी शुक्रवार, शनिवार और फिर रविवार होने के कारण स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है जिसके चलते पूरे देश में छुट्टी होगी।
वहीं 16 अगस्त यानि शनिवार को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा, जो कई जगहों पर सार्वजनिक अवकाश होगा। इसके साथ ही 17 अगस्त को रविवार होने के कारण साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। इसी के चलते लगातार तीन दिन स्कूल-कॉलेज और दफ्तरों में छुट्टी रहेगी।






