डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी की कीमत में बड़ा बदलाव आया है। 24 कैरेट सोने की कीमत अब जीएसटी छोड़कर 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो गई है। हालांकि, यह अभी 8 अगस्त के ऑल टाइम हाई 101406 रुपये से 1000 रुपये सस्ता है।
चांदी में उछाल दर्ज
जीएसटी के साथ सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 103058 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। आज 24 कैरेट सोने की कीमत में 387 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही चांदी में 1537 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल दर्ज किया गया है। चांदी अब 114850 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
जीएसटी समेत चांदी की कीमत 118295 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। मंगलवार को बिना जीएसटी के चांदी 113313 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। जबकि सोना 99670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सर्राफा बाजार में इस साल सोना करीब 24,317 रुपये और चांदी 28,833 रुपये महंगी हो चुकी है।

31 दिसंबर 24 को सोना 76,045 रुपये प्रति 10 किलो और चांदी 85,680 रुपये प्रति किलो पर खुली थी। इस दिन सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। आज 18 कैरेट सोने का भाव 290 रुपये बढ़कर 75043 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और जीएसटी के साथ यह 77294 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया है।






