डेली संवाद, मोगा। Punjab News: पंजाब (Punjab) में शिक्षा मंत्री द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। खबर है कि शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस (Harjot Bains) ने बड़ा एक्शन लेते हुए शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया है।
डांस करने का वीडियो वायरल
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार (Punjab Government) ने मंगलवार को बाघापुराना ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारी (बीपीईओ) देवी प्रसाद को निलंबित कर दिया है। शिक्षा मंत्री द्वारा ये कार्रवाई दफ्तर में पत्नी के साथ हिंदी गाने में डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद की है।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
दरअसल पंजाब (Punjab) के मोगा (Moga) के कस्बा बाघापुराना के बीपीईओ ने अपने दफ्तर में पत्नी के साथ हिंदी गाने में डांस करने का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद बाघापुराना में तैनात ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर (बीपीईओ) देवी प्रसाद को विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही या दुर्व्यवहार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करती। नियमों का उल्लंघन करने या अपने कर्तव्यों का पालन न करने वाले किसी भी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
25 जुलाई का वीडियो
वहीं देवी प्रसाद ने बताया कि यह वीडियो 25 जुलाई का है। उनकी शादी की सालगिरह पर बच्चों के कहने पर वीडियो बनाई गई थी। उस समय पंचायत चुनाव के कारण वह बाघापुराना में ही थे और परिवार उनके पास आ गया था। बच्चों ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दी, जो बाद में वायरल हो गई।
उन्होंने कहा कि इसमें उनकी कोई गलत मंशा नहीं थी और उन्होंने वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ शिकायत विभाग को भेज दी है। साथ ही उन्होंने शिक्षा मंत्री से पिछली सेवाओं को देखते हुए पुनर्विचार की अपील की है।








