डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) मुख्यालय स्थित कमिश्नर के दफ्तर में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेसी पार्षदों ने उद्घाटन पत्थर पर पार्षदों के नाम न लिखे जाने का कड़ा विरोध जताया। कांग्रेस के पार्षदों ने आरोप लगाया कि कांग्रेसी पार्षदों के वार्ड में हो रहे शिलान्यास पर उनका नाम नहीं लिखकर हलका इंचार्ज और अरविंद केजरीवाल का नाम लिखा जा रहा है। जबकि हलका इंचार्ज और अरविंद केजरीवाल का नाम नहीं लिखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
जालंधर (Jalandhar) नगर निगम (Municipal Corporation) के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain IAS) के दफ्तर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब कांग्रेस के कुछ पार्षदों ने शिलान्यास पर नामकरण का मुद्दा उठाया। कांग्रेस के पार्षद पवन कुमार, गुरविंदरपाल सिंह बंटी नीलकंठ, नीरज जस्सल, हरप्रीत वालिया समेत अन्य कांग्रेसी पार्षदों ने सीधे आरोप लगाया कि कांग्रेसी पार्षदों के नाम शिलान्यास वाले पत्थर पर नहीं दर्ज किए जा रहे हैं।

कांग्रेसी पार्षदों के साथ धक्का नहीं होने देंगे
पार्षद पवन कुमार औऱ बंटी नीलकंठ ने कहा कि प्रोटोकाल के मुताबिक वार्ड के पार्षद, शहर के मेयर, विधायक का नाम शिलापट्ट पर लिखा जाता रहा है, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार में ऐसा नहीं हो रहा है। पिछले जितने में विकास कामों के उद्घाटन हुए हैं, उसमें कांग्रेसी पार्षदों औऱ विधायकों के नामों को नजरअंदाज कर आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज काम नाम लिखा जा रहा है, जो सरासर गलत है।

मेयर वनीत धीर ने मामला शांत करवाया
कांग्रेसी पार्षदों के साथ इस दौरान कमिश्नर गौतम जैन के साथ बहस हो गई। मामला बढ़ता देखकर मेयर वनीत धीर कमिश्नर दफ्तर पहुंचे और मामले को शांत करवाया। मेयर वनीत धीर ने कहा है कि वार्ड के पार्षदों का नाम जरूर लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्षद चाहे जिस भी पार्टी का हो, उसका नाम शिलापट्ट पर लिखा जाएगा। इसके बाद मामला शांत हुआ।






