डेली संवाद, पुणे। Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि उन्हें अपनी जान को खतरा है। यह खतरा उन्होंने सावरकर मानहानि केस में जताई है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता नाथूराम गोडसे के वंशज हैं। जो मेरी हत्या कर सकते हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यह आशंका पुणे की एक अदालत में व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट से अपील करते हुए कहा कि कि उनकी सुरक्षा और केस की निष्पक्ष सुनवाई के लिए प्रिवेंटिव प्रोटेक्शन यानी दी जाए। यह राज्य की संवैधानिक जिम्मेदारी है।

महात्मा गांधी की हत्या एक सोची-समझी साजिश थी
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या एक सोची-समझी साजिश थी और ऐसे पारिवारिक इतिहास को देखते हुए उन्हें नुकसान पहुंचने या गलत तरीके से फंसाए जाने का खतरा है।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हाल के अपने राजनीतिक बयानों का भी जिक्र किया, जैसे संसद में 11 अगस्त को “वोट चोर कुर्सी छोड़” का नारा और चुनावी गड़बड़ियों के दस्तावेज पेश करना, जिससे राजनीतिक विरोधियों की नाराजगी बढ़ी है।

सच्चा हिंदू कभी हिंसक नहीं होता
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यह भी कहा था कि सच्चा हिंदू कभी हिंसक नहीं होता, नफरत नहीं फैलाता। भाजपा नफरत और हिंसा फैलाती है। इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने उन पर हिंदू समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया।
आपको बता दें कि मानहानि का यह केस सत्यकी सावरकर ने दायर किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने मार्च 2023 में लंदन में दिए एक भाषण में सावरकर की लिखी एक घटना का गलत हवाला दिया, जिसमें कथित तौर पर एक मुस्लिम व्यक्ति पर हमला करने की बात थी। कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 10 सितंबर को करेगी।






