डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) में एक पंजाबी दम्पति (Punjabi Couple) की शर्मनाक हरकत सामने आई है जोकि कनाडा में एक चर्चा का विषय बन गई है। जिसके बाद कनाडा की कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है।
6 करोड़ रुपये हर्जाना भरने का आदेश
मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा (Canada) की अदालत ने पंजाबी दम्पति को करीब 6 करोड़ रुपये हर्जाना भरने का आदेश दिया है। यह फैसला दंपती के खिलाफ पंजाबी मूल की एक महिला द्वारा दर्ज करवाए गए धोखाधड़ी मामले में सुनाया है।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
बताया जा रहा है कि कनाडा (Canada) में पंजाबी मूल की महिला को पंजाबी दम्पति ने ही ठग लिया था। जानकारी अनुसार पंजाबी दम्पति कुलदीप विर्क और मीरा विर्क ने मंजीत कौर संधू से लाखों डॉलर की धोखाधड़ी कर ली।

इसके बाद कनाडा (Canada) के सिविल कोर्ट ने पंजाबी दम्पति कुलदीप विर्क और मीरा विर्क को 9 लाख 76 हजार डॉलर यानी करीब 6 करोड़ की राशि हर्जाने के तौर पर देने का आदेश दिया है। इसके साथ ही 20 हजार डॉलर यानी 1 लाख 20 हजार खर्च के तौर पर अलग से देने का भी आदेश दिया गया।
पैसा कमाने का लालच दिखाया
दरअसल आरोपी दम्पति ने मंजीत कौर संधू को दुबई (Dubai) में निवेश के जरिए खूब पैसा कमाने का लालच दिखाया गया। जिसके बाद मंजीत कौर उनकी बातों में आ गई और उसने जिंदगीभर की जमापूंजी विर्क दंपती को सौंप दी।
मंजीत कौर संधू से 2 लाख डॉलर यानी 1 करोड़ 20 लाख वसूले गए। इसके बाद फिर 2 लाख डॉलर यानी एक करोड़ 20 लाख का बैंक ड्राफ्ट दे दिए। विर्क दंपती ने मंजीत कौर संधू को एक प्रॉमिसरी नोट भी लिखा, जिसमें 10 फीसदी ब्याज देने और चार महीने के अंदर रकम लौटाने का वादा था।
बार-बार की पैसों की मांग
तीन महीने बाद ठगों ने मंजीत कौर संधू से फिर संपर्क किया और 1 लाख डॉलर यानी 60 लाख रुपये की मांग की। इस बार भी मंजीत ने रकम दे दी। इसके बाद दोबारा तीन माह बाद मीरा विर्क ने फोन पर एक लाख डॉलर यानी 60 लाख रुपये और मांगे।

वहीं बाद में मीरा विर्क ने फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद मंजीत कौर संधू को न तो मूलधन मिला और न ही ब्याज। कोर्ट के अनुसार, हर्जाने की कुल राशि 11 लाख 41 हजार डॉलर थी, लेकिन मामले से जुड़े कुछ अन्य पक्षों ने मंजीत कौर संधू के साथ अदालत के बाहर समझौता कर लिया, जिसके बाद 3 लाख 30 हजार रुपये कम कर दिए गए।








