डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर 15 अगस्त (15 August) को जालंधर नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) के 73 अफसरों और कर्मचारियों को मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) सम्मानित करेंगे। इन अफसरों और कर्मचारियों को नगर निगम में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
जालंधर (Jalandhar) नगर निगम (Municipal Corporation) के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain IAS) और कमेटी ने मिलकर 73 नामों का चयन किया है। इसमें बिल्डिंग ब्रांच के ATP राजिंदर शर्मा, इंस्पैक्टर वरिंदर कौर, ड्राफ्ट्समैन सविंदर कौर और मंदीप कौर समेत क्लर्क रुकैया का नाम शामिल है। वहीं, बीएंडआर ब्रांच के SDO सौरव संधू, तरणप्रीत सिंह और जेई शशविंदर को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।

सिस्टम मैनेजर राजेश शर्मा होंगे सम्मानित
इसके अलावा कंप्यूटर सेल के इंचार्ज और नगर निगम (Municipal Corporation) के सिस्टम मैनेजर राजेश शर्मा को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए मेयर वनीत धीर और कमिश्नर गौतम जैन सम्मानित करेंगे। 15 अगस्त यानि शुक्रवार को नेहरू गार्डन में मेयर वनीत धीर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराएंगे और सलामी लेंगे।
इन अफसरों और कर्मचारियों को मिलेगा सम्मान









