डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि केंद्र सरकार (Central Government) ने पंजाब (Punjab) को बड़ा झटका दिया है। केंद्र सरकार ने पंजाब (Punjab) में ‘प्रधानमंत्री सड़क योजना’ के तहत लगभग 800 करोड़ रुपये की एक प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है।
64 सड़कों का उन्नयन
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री सड़क योजना-3 प्रोजेक्ट के तहत पंजाब में 64 सड़कों का उन्नयन और 38 पुलों का निर्माण किया जाना था। इन सड़कों की लंबाई 628.48 किलोमीटर है। पंजाब में इस परियोजना के तहत 64 सड़कों को पर्यावरण अनुकूल नई तकनीक (एफडीआर) से उन्नत किया जाना था।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
इसके साथ ही 15 मीटर से अधिक लंबाई वाले 38 पुलों का निर्माण किया जाना था। केंद्र सरकार ने 31 मार्च को इन सड़कों और पुलों की परियोजनाओं को मंजूरी दे दी थी, लेकिन अब केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने 11 जुलाई को लिखे पत्र में कहा है कि जिन कार्यों के टेंडर जारी हो चुके हैं या जिन पर काम शुरू नहीं हुआ है, उन्हें छोड़ा जा रहा है।






