डेली संवाद, कनाडा। PR In Canada: कनाडा (Canada) में पीआर (PR) लेने वाले के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल कनाडा में अब पीआर लेने के नियमों में सरकार द्वारा बड़ा बदलाव किया गया है।
मेडिकल एग्जाम करना होगा पास
मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा (Canada) में एक्सप्रेस एंट्री (Express Entry) के जरिए परमानेंट रेजिडेंसी (PR) के लिए अप्लाई करने वाले लोगों को अब आवेदन जमा करने से पहले मेडिकल एग्जाम या कहें टेस्ट पास करना होगा इसके बाद ही वह पीआर के लिए आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
बता दे कि सरकार एक्सप्रेस एंट्री का इस्तेमाल स्किल वर्कर्स को PR देने के लिए किया जाता है। एक्सप्रेस एंट्री (Express Entry) में FSWP, FSTP और CEC जैसे इमिग्रेशन प्रोग्राम शामिल हैं। बता दे कि नए नियम 21 अगस्त 2025 से लागू कर दिए जाएंगे।

वहीं पहले आवेदकों को परमानेंट रेजिडेंसी का आवेदन जमा करना होता था। इसके बाद IRCC निर्देश देता था कि मेडिकल एग्जाम करवाना होगा या नहीं लेकिन नए नियम आने के बाद पीआर के लिए आवेदन देने से पहले मेडिकल एग्जाम करवाना होगा।
वेबसाइट पर डॉक्टर्स की लिस्ट मौजूद
आपको बता दे कि PR आवेदन से पहले मेडिकल एग्जाम सिर्फ IRCC से मान्यता प्राप्त डॉक्टरों से ही करवाया जा सकता है। IRCC की वेबसाइट पर डॉक्टर्स की लिस्ट मौजूद है। आमतौर पर मेडिकल एग्जाम करवाने का खर्च 140 से 280 डॉलर प्रति व्यक्ति होता है।

ये नियम सिर्फ एक्सप्रेस एंट्री (Express Entry) के तहत परमानेंट रेजिडेंसी (PR) आवेदन जमा करने वाले विदेशी वर्कर्स के लिए है। 21 अगस्त से पहले जमा किए गए आवेदनों पर नियम लागू नहीं होगा। अन्य तरीकों से आवेदन करने वाले लोगों पर भी नए नियमों का कोई असर नहीं होगा।






