डेली संवाद, हिसार। Congress MLA Death Threat: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कांग्रेस विधायक को गोली मारने की धमकी मिली है जिससे पार्टी में हड़कंप मच गया है।
MLA को जान से मारने की धमकी
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) जिले की नारनौंद विधानसभा के कांग्रेस MLA को जान से मारने की धमकी मिली है। विधायक का नाम जस्सी पेटवाड़ बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
वहीं विधायक ने इसे लेकर नारनौंद पुलिस थाने में शिकायत दी है। विधायक ने इसे लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट की है। धमकी देने वाले का प्रोफाइल भी विधायक ने शेयर किया है।

विधायक ने कहा कि धमकी देने वाले का नाम मोहित है और इसने दिग्विजय चौटाला के साथ अपनी प्रोफाइल फोटो लगाई हुई है। विधायक ने मोहित का फोटो और कमेंट शेयर कर लिखा है कि “दिग्विजयवादी…ये भाई बोल रहा है, जस्सी गोली ये ना देखे कि विधायक है या आम आदमी।







