डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार की सिफारिशों पर, पंजाब के राज्यपाल ने स्वतंत्रता दिवस–2025 (Independence Day) के अवसर पर मुख्यमंत्री रक्षक पदक पुरस्कार और ड्यूटी के प्रति उत्कृष्ट समर्पण के लिए मुख्यमंत्री मेडल (CM Medal) से सम्मानित करने हेतु पंजाब पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के नामों की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री मेडल के लिए चुने गए 15 अधिकारी
सहायक सब-इंस्पेक्टर (ASI) राजिंदर सिंह, ASI नरिंदर सिंह, वरिष्ठ कांस्टेबल जसवंत सिंह और वरिष्ठ कांस्टेबल हरपाल कौर को मुख्यमंत्री रक्षक पदक पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
इसी प्रकार, ड्यूटी के प्रति उत्कृष्ट समर्पण के लिए मुख्यमंत्री मेडल के लिए चुने गए 15 अधिकारियों/कर्मचारियों में थाना कीरतपुर साहिब के एसएचओ इंस्पेक्टर जतिन कपूर, CIA अमृतसर सिटी के इंचार्ज इंस्पेक्टर अमोलकदीप सिंह काहलों, युवा सांझ कार्यक्रम पंजाब की इंचार्ज इंस्पेक्टर नवनीत कौर, इंटेलिजेंस विंग से इंस्पेक्टर प्रभजीत कुमार, SI लवदीप सिंह, SI गुरमेल सिंह, SI डिंपल कुमार, SI सुखचैन सिंह, SI सतविंदर सिंह, ASI हरजिंदर सिंह, ASI संदीप सिंह, HC संदीप सिंह, HC अकबल सिंह, HC करमबीर सिंह और HC जगजीत सिंह शामिल हैं।

पंजाब DGP पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का, पंजाब पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की सेवाओं को मान्यता देने के लिए धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि ऐसी मान्यताएं पुलिस बल को और अधिक समर्पण व लगन के साथ अपनी सेवाएं निभाने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।







