Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इन हस्तियों को किया जाएगा सम्मानित

Daily Samvad
2 Min Read
Independence Day

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर 26 विभिन्न हस्तियों को अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं निभाने के लिए पंजाब सरकार प्रमाण पत्र, 2025 से सम्मानित किया जाएगा।

Independence Day
Independence Day

इन हस्तियों को किया जाएगा सम्मानित

प्रशंसा पत्र से सम्मानित की जाने वाली हस्तियों में अमृतसर से डॉ. अनुपमा गुप्ता, रूपनगर से मास्टर तेग़बीर सिंह, पटियाला से श्री सरूपइंदर सिंह, होशियारपुर से श्री रतन लाल सोनी, फतेहगढ़ साहिब से डॉ. हितेंद्र सूरी, अमृतसर से श्री गुलशन भाटिया।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए

इसी प्रकार, मलेरकोटला से श्रीमती रिफ़त वहाब, लुधियाना से श्रीमती रामा मुंजाल, होशियारपुर से श्री बलदेव कुमार, बठिंडा से मिस अपेक्श, पटियाला से श्री गुलज़ार सिंह पटियालवी, पटियाला से डॉ. बलदेव सिंह, होशियारपुर से श्री बलराज सिंह चौहान, जालंधर से डॉ. परमजीत सिंह, लुधियाना से मास्टर युवराज सिंह चौहान।

बठिंडा से कृष्ण कुमार पासवान, अमृतसर से श्री राजीव मदान, बठिंडा से श्री जसकरन सिंह, होशियारपुर से डॉ. पवन कुमार, होशियारपुर से डॉ. हरबंस कौर, होशियारपुर से डॉ. राज कुमार, होशियारपुर से डॉ. महिमा मिन्हास, होशियारपुर से मिस निशा रानी, कोटकपूरा से डॉ. पी.एस. बराड़, कोटकपूरा से डॉ. रवि बांसल और जालंधर से अभिनव शूर शामिल हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *