डेली संवाद, तरनतारन। Punjab News: विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा (BJP) ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बता दें कि, तरनतारन में विधानसभा उपचुनाव (By Poll) होने जा रहे हैं, जिसके लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा की है।
हरजीत सिंह संधू को तरनतारन से टिकट दिया
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा ने हरजीत सिंह संधू को तरनतारन से टिकट दिया है। बता दें कि यह सीट ‘आप’ विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद खाली हुई थी।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
आपको ये भी बतां दे कि, जब भी किसी विधायक के निधन, इस्तीफे या अयोग्यता के कारण कोई सीट खाली होती है, तो 6 महीने के भीतर चुनाव कराना अनिवार्य होता है।
[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]















