डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday News: विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, आज देशभर में 79th स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में स्कूलों के छात्रों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

सोमवार को बंद रहेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल
पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने सोमवार यानि 18 अगस्त 2025 को चंडीगढ़ (Chandigarh) के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
इस फैसले के तहत चंडीगढ़ के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे। हालांकि, प्रशासन की ओर से छुट्टी के कारण के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई। गवर्नर ने कहा कि यह फैसला छात्रों की सुविधा और स्कूलों के कामकाज को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।






