डेली संवाद, चंबा/संगरूर। Car Accident Bharmour Chamba Himachal Pradesh: मणिमहेश (Manimahesh Yatra) की यात्रा से लौट रहे पंजाब (Punjab) के 2 श्रद्धालुओं की एक हादसे में मौत हो गई। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा (Chamba) जिले के भरमौर (Bharmour) में पंजाब के श्रद्धालुओं की स्विफ्ट कार बीती रात को उफनती रावी नदी में जा गिरी। इस हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत और एक अभी भी लापता है।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
जानकारी के मुताबिक चंबा (Chamba) के भरमौर (Bharmour) में हुए इस हादसे में गंभीर रूप से घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों का चंबा अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायलों में मलसिंह (36) पुत्र बलविंदर और बंटी (19) पुत्र गुरजीत शामिल है। दोनों घायल खनूरी गांव मंडी मोनक जिला संगरूर पंजाब के रहने वाले है।

लापता को खोजने में जुटे लोग
वहीं लापता एक श्रद्धालु की तलाश में एनडीआरएफ, होमगार्ड और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है। एक श्रद्धालु का शव गाड़ी में बरामद हुआ, जबकि दूसरे का शव घटनास्थल से लगभग 15 किलोमीटर आगे दरवाला में मिला।
मणिमहेश यात्रा से लौटते वक्त हादसा
पुलिस के अनुसार, पंजाब के श्रद्धालु मणिमहेश यात्रा से वापस पंजाब लौट रहे थे। इस दौरान पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर इनकी गाड़ी रात डेढ़ बजे दुर्गेठी के धाई देवी मंदिर के पास सड़क से 250 मीटर नीचे पलटकर रावी नदी में गिरी।

गाड़ी से बाहर छिटके 2 श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक 2 श्रद्धालु गाड़ी से बाहर छिटक गए। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल है। उनका चंबा अस्पताल में उपचार चल रहा है। दो मृतकों के शवों को भी पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।इनकी अभी पहचान नहीं हो पाई। वहीं एक लापता व्यक्ति का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
गाड़ी में 5 श्रद्धालु सवार थे
बताया जा रहा है कि PB-03-AL-1138 नंबर गाड़ी में पंजाब संगरूर के 5 श्रद्धालु सवार थे, जो कि मणिमहेश यात्रा पूरी करके घर लौट रहे थे। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, कुत्ते को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है।






