Punjab News: स्टूडेंट्स को ये काम करना होगा अनिवार्य, CBSE बोर्ड ने दिए सख्त निर्देश

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के छात्रों के लिए अहम खबर। दरअसल, CBSE के बड़ा फैसला लिया है। मिली जानकारी के अनुसार 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए APAAR ID (Automated Permanent Academic Account Registry ID) बनवाना अनिवार्य कर दिया।

Exam
Exam

ID बनवाना अनिवार्य कर दिया

गौरतलब है कि, CBSE ने ये फैसला वन सेशन, वन स्टूडेंट ID योजना के तहत लिया है। इसका उद्देश्य सारी एकेडेमिक इंफॉर्मेशन को एक ही जगह पर सहेज कर रखना है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

APAAR ID एक 12 अंकों का यूनिक डिजिटल नंबर होगा, जिसके जरिए छात्रों की पूरी शैक्षणिक जानकारी एक ही जगह सुरक्षित रहेगी। इसमें स्कूल रिकॉर्ड, मार्कशीट, सर्टिफिकेट और अन्य शैक्षणिक दस्तावेज डिजिटल रूप से स्टोर होंगे।

CBSE स्कूलों के सख्त निर्देश दिए

इसी के साथ CBSE स्कूलों के सख्त निर्देश दिए हैं कि UDISE+ पोर्टल पर यह सुनिश्चत करें कि कक्षा 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन से पहले छात्रों की APAAR ID बनाना जरूरी है।

वहीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की APAAR ID बोर्ड परीक्षा के लिए कैंडिडेट लिस्ट जारी होने से पहले तैयार हो जानी चाहिए। इस कदम से छात्रों को भविष्य में अपने सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड आसानी से डिजिटल फॉर्म में उपलब्ध हो सकेंगे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *