Firing in Punjab: पंजाब के क्लब में चली गोली, एक घायल; कैमरे में कैद हुआ सारा मंजर

Daily Samvad
3 Min Read
Firing on bouncers in Patiala club

डेली संवाद, पटियाला। Firing in Punjab: पंजाब के राजसी शहर पटियाला में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की एक और घटना सामने आई है। दरअसल, पटियाला (Patiala) में स्ट्रीट क्लब में देर रात फायरिंग हुई। ये विवाद DJ चलाने को लेकर हुआ। समय खत्म होने के बाद जब बाउंसरों ने DJ चलाने से मना किया तो बदमाशों और बाउंसरों में तीखी बहस जिसके बाद 26 वर्षीय नाइट क्लब बाउंसर को गोली मार दी। गोली लगने से क्लब का एक बाउंसर घायल हो गया।

A young man firing in a club.
A young man firing in a club.

DJ बंद करने पर हुआ विवाद

घटना का CCTV सामने आया है। जिसमें आरोपी साफ देखे जा सकते हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी। घटना स्वतंत्रता दिवस रात की है। जानकारी के अनुसार रात 11 बजे क्लब में DJ चलाने का समय खत्म हो चुका था।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

जिसके बाद क्लब में DJ को चलाने से मना कर दिया गया। लेकिन, क्लब में मौजूद 4 बदमाश युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसे देख क्लब की सुरक्षा के लिए रखे गए बाउंसरों ने युवकों को समझा बुझा कर बाहर भेजने का प्रयास किया। CCTV में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही युवक क्लब से बाहर निकले, उन्होंने पिस्टल निकाली और सीधी गोलियां चलानी शुरू कर दी।

Pistol aimed at Chandigarh advocate in Mohali

बाउंसर के गिरने के बाद भी किए फायर

गोली लगने बाउंसर घायल हुआ, वे क्लब के बाहर एंट्री करने का काम करता था। इसी दौरान बदमाशों ने कुल 4 गोलियां चलाई। पहली गोली युवक की बाजू पर लगी, जिसके बाद बाउंसर नीचे गिर गया।

हमलावर ने इसके बाद भी फायरिंग बंद नहीं की, लेकिन एक गोली अंदर ही फट गई। इतने में बाउंसर उठकर भागा तो हमलावरों ने दो और फायर किए। जिसमें से एक गोली युवक के पेट को छू कर निकल गई, जबकि दूसरी गोली दीवार में जा लगी।

रेफ्रेंस के साथ क्लब में आए थे युवक

जानकारी के अनुसार ये चारों बदमाश एक थार गाड़ी से क्लब पहुंचे थे। क्लब के मालिक को किसी जानकार का फोन आया था और उसी रेफ्रेंस के आधार पर युवकों को क्लब में एंट्री दी गई थी। पुलिस जानकार से भी बातचीत कर आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

CCTV
CCTV

पुलिस ने CCTV के आधार पर कार्रवाई शुरू की

घटना के बाद घायल बाउंसर को रजिंद्रा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इलाज के बाद घायल की स्थिति स्थिर बनी हुई और वे खतरे से बाहर है। वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई को शुरू कर दिया है। सीसीटीवी में युवकों के चेहरे साथ दिखाई दे रहे हैं, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *