Punjab News: आप सरकार ने इन्हें सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, SC विंग का बनाया नया प्रेसिडेंट

Daily Samvad
1 Min Read
Aam Aadmi Party

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए अब SC विंग का गठन भी कर दिया है। इसके प्रेसिडेंट के रूप में पूर्व विधायक और फतेहगढ़ साहिब से लोकसभा चुनाव लड़ चुके गुरप्रीत सिंह को नियुक्त किया गया है।

Gurpreet Singh GP becomes President of Aam Aadmi Party Punjab.
Gurpreet Singh GP becomes President of AAP Punjab

23 जिलों के इंचार्ज भी बनाए गए

पार्टी ने पूरी रणनीति के तहत SC विंग का गठन किया है। दोआबा, माझा, मालवा सेंट्रल, मालवा ईस्ट और मालवा वेस्ट में 11 स्टेट सेक्रेटरी नियुक्त किए गए हैं, साथ ही सभी 23 जिलों के इंचार्ज भी बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

इससे पहले पार्टी ने अन्य सभी विंग का गठन और बोर्ड व कॉरपोरेशन के चेयरमैन व डायरेक्टर की नियुक्ति भी कर दी थी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *