डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Jalandhar Railway Station Nihangs Create Ruckus And Attack On RPF Officer – जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर (Jalandhar) सिटी रेलवे स्टेशन निहंग सिंहों द्वारा हंगामा करने की वीडियो फुटेज वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि जम्मूतवी एक्सप्रेस (19225) के एसी कोच में निहंग बाणे में आए युवक बार-बार चढ़ और उतर रहे थे।
इस पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों को संदेह हुआ और उन्होंने युवकों से पूछताछ शुरू की। आरोप है कि पूछताछ के दौरान युवक ने अपशब्द बोले और आक्रामक रवैया अपनाते हुए हाथापाई पर उतर आए।

इंस्पैक्टर से गाली गालौज
जानकारी के अनुसार, RPF इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश कुमार रोहिला ने जब युवकों से टिकट दिखाने के लिए कहा तो वे लगातार बहसबाजी करते रहे और गाली-गलौज करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर अन्य आरपीएफ कर्मचारी भी पहुंचे और दो युवकों को पकड़कर आरपीएफ पोस्ट ले आए।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
लेकिन मामला यहीं नहीं थमा। थोड़ी ही देर बाद करीब 8–10 युवक, जो पगड़ीधारी थे और जिनके हाथों में तलवारें व अन्य हथियार थे, तेजी से आरपीएफ पोस्ट की ओर दौड़े। हथियारबंद युवकों को स्टेशन पर दौड़ता देख यात्रियों में दहशत फैल गई और अफरा-तफरी मच गई।

RPF पोस्ट गेट हथियारों से हमला
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हथियारबंद युवक आते ही आरपीएफ पोस्ट के गेट पर वार करने लगे और वहां लगे शीशे चकनाचूर कर दिए। पूरा घटनाक्रम स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। लगभग 10 मिनट तक हंगामा करने के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी तत्काल रेलवे बोर्ड, फिरोजपुर मंडल और जीआरपी तक पहुंचा दी गई थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। आरपीएफ इंचार्ज राजेश कुमार रोहिला ने बताया कि वे टीम के साथ स्टेशन पर राउंड पर थे।

RPF और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई शुरू
राजेश ने कहा- ट्रेन रुकने के बाद एक युवक बार-बार एसी डिब्बे में चढ़-उतर रहा था, जो संदिग्ध लग रहा था। जब उससे पूछा गया तो वह अपशब्द बोलने लगा। टिकट दिखाने को कहा तो युवक गाली-गलौज पर उतर आया और हाथापाई शुरू हो गई। इसी बीच बाकी साथी भी वहां पहुंच गए और माहौल बिगड़ गया।
अधिकारियों का कहना है कि यह घटना गंभीर है और रेलवे स्टेशन जैसी संवेदनशील जगह पर हथियार लेकर पहुंचना सुरक्षा नियमों का खुला उल्लंघन है। दोषियों को जल्द पकड़ने के लिए जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई शुरू कर दी है।






