Admission Open: RIMC देहरादून में जुलाई 2026 टर्म हेतु प्रवेश खुले; 15 अक्तूबर तक कर सकते हैं आवेदन

Daily Samvad
1 Min Read
School

डेली संवाद, चंडीगढ़। Admission Open: डायरेक्टरेट ऑफ डिफेंस सर्विसेज वेलफेयर, पंजाब के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC), देहरादून में जुलाई 2026 टर्म हेतु प्रवेश के लिए लिखित प्रवेश परीक्षा 7 दिसंबर, 2025 (रविवार) को लाला लाजपत राय भवन, सेक्टर-15, चंडीगढ़ (Chandigarh) में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा सेक्टर-15, चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी

प्रवक्ता ने आगे बताया कि प्रॉस्पेक्टस-कम-आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट www.rimc.gov.in से ऑनलाइन भुगतान द्वारा प्राप्त किया जा सकता है या कमांडेंट आर आई एम सी फंड के नाम पर डिमांड ड्राफ्ट संलग्न कर लिखित अनुरोध भेजकर भी हासिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए

उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र 15 अक्तूबर, 2025 या उससे पहले डायरेक्टरेट ऑफ डिफेंस सर्विसेज वेलफेयर, पंजाब, सैनिेक भवन, सेक्टर-21डी चंडीगढ़ में पहुंच जाने चाहिए। इसके बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर करे विजिट

प्रवक्ता ने आगे बताया कि अधिक जानकारी और आवेदन संबंधी विवरण के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइटों पर जा सकते हैं:

  • www.rimc.gov.in
  • www.dsw.punjab.gov.in
  • https://admission.schoolmitra.com/#/admission/newEnquiry/6396eff3fc26e41841a5afd6














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *