Punjab News: निःशुल्क शिक्षा क्रांति के तहत पंजाब के नौजवानों के सपनों को मिली नई उड़ान

Daily Samvad
3 Min Read
Kultar Singh Sandhwan
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: हमारे गुरू साहिबान के मानववादी सिद्धांतों और उनके द्वारा दर्शाये गए मार्ग पर चलना बड़े किसमत से नसीब होता है। पंजाब विधान सभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने बताया कि वह पीसीएस परीक्षा के इच्छुक उम्मीदवारों को निःशुल्क शिक्षा और कोचिंग प्रदान करवाने के उद्देश्य के साथ राज मल्होत्रा द्वारा चंडीगढ़ में चलाए जा रहे ‘आईएएस स्टडी ग्रुप’ के साथ संपर्क किया और राज मल्होत्रा को इस नेक कार्य के लिए प्रेरित किया।

Kultar Singh Sandhwan
Kultar Singh Sandhwan

विद्यार्थी ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ लिखकर वटसऐप संदेश भेज सकते

उन्होंने संधवां (Kultar Singh Sandhwan) के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और उनको पेशकश की है कि वह पीसीएस (कार्यकारी) प्रारंभिक परीक्षा- 2025 (जनरल स्टड्डीज और सीएसएटी) की तैयारी के लिए पंजाब के सभी इच्छुक उम्मीदवारों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करेंगे। इस पाठ्यक्रम की अवधि 45 दिन होगी और यह संस्था अपने परिणाम-उन्मुख दृष्टिकोण के लिए प्रसिद्ध है।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए

स्पीकर ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार निःशुल्क कोचिंग के लिए सीधे राज मल्होत्रा आईएएस स्टडी ग्रुप, चंडीगढ़ के साथ संपर्क कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए, विद्यार्थी 9814711661 पर ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ लिखकर वटसऐप संदेश भेज सकते हैं।

सपनों को साकार करने के सफ़र की शुरूआत

आओ, इस महान पहलकदमी का हिस्सा बनें और अपनी किस्मत बदलें। पंजाब विधान सभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने ज़ोर देकर कहा कि यह सिर्फ़ एक मौका नहीं है, बल्कि अपने सपनों को साकार करने के सफ़र की शुरूआत है।

इस पहलकदमी के अंतर्गत, पंजाब के नौजवानों की सख़्त मेहनत को एक नयी दिशा मिलेगी और सफलता के नये रिकार्ड स्थापित होंगे।

एक कदम आगे बढ़ाएं और अपना भविष्य रौशन बनाएं

स्पीकर ने बताया किया कि यह कदम पंजाब, पंजाबियत और पंजाबियों की तरक्की के लिए एक क्रांतिकारी पहल साबित होगा। अधिक से अधिक विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा और कोचिंग प्रदान करने के उद्देश्य से इस पहल में रजिस्टर करने वाले विद्यार्थियों की संख्या की कोई सीमा नहीं है।

उन्होंने विद्यार्थियों को इस सुनहरी मौके का फ़ायदा लेने और अपनी असीमित क्षमता को समझने की सलाह दी। संधवां ने कहा कि सफलता आपका इन्तज़ार कर रही है, बस एक कदम आगे बढ़ाएं और अपना भविष्य रौशन बनाएं।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *