CP Radhakrishnan: PM मोदी ने लगाई NDA के उपराष्‍ट्रपत‍ि कैंड‍िडेट के नाम पर मुहर, जाने कौन बनेगा उपराष्ट्रपति?

Daily Samvad
2 Min Read
PM Narendra Modi

डेली संवाद, नई दिल्ली। CP Radhakrishnan: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुआई वाली NDA ने उपराष्ट्रपति के लिए होने वाले चुनाव (Vice President Election) को लेकर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।

CP Radhakrishnan

दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई

तमिलनाडु के सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) एनडीए के उम्मीदवार बनाए गए हैं। राधाकृष्णन अभी महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। जेपी नड्डा ने उनके नाम का एलान किया है।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए

दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई, जिसके बाद उनके नाम की घोषणा की गई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, सर्बानंद सोनोवाल और अन्य नेता बैठक में मौजूद रहे।

सीपी राधाकृष्णन का राजनीतिक सफर

सीपी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पर में हुआ था। उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। बचपन से ही वे RSS से जुड़े थे और 1974 में जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य बने।

साल 1996 में वे भाजा तमिलनाडु के सचिव बने और 1998 में पहली बार कोयंबटूर से लोकसभा सांसद चुने गए। 1999 में उन्हें दोबारा जीत मिली। सांसद रहते हुए उन्होंने कपड़ा उद्योग संबंधी संसदीय समिति की अध्यक्षता की और महत्वपूर्ण समितियों के सदस्य भी रहे।

कब बनाए गए राज्यपाल?

18 फरवरी 2023 को उन्हें झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया। यहां उन्होंने सिर्फ चार महीने में सभी 24 जिलों का दौरा कर लोगों और अधिकारियों से मुलाकात की। 31 जुलाई 2024 को वे महाराष्ट्र के राज्यपाल बने।

2004 में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया और पहली संसदीय टीम के साथ ताइवान का दौरा किया। उन्होंने अमेरिका, यूरोप और एशिया के कई देशों की यात्राएं भी की।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *