डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने अमृतसर (Amritsar) के हलका राजासांसी के अधीन आते गाँव सरंगड़ा, रामतीर्थ मार्ग के एक अनुसूचित जाति व्यक्ति के साथ गाली-गलौच करने के मामले का सू-मोटो नोटिस लेते हुये SSP अमृतसर से रिपोर्ट तलब की है।

परिवार को गालियां निकाल रहा
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये जसवीर सिंह गढ़ी (Jasvir Singh Garhi) ने बताया कि यह मामला सोशल मीडिया के द्वारा उनके ध्यान में आया है, जिसमें एक व्यक्ति अनुसूचित जाति वर्ग के मजहबी सिख/वाल्मीकि परिवार को जाति सूचक गालियां निकाल रहा है, जिस पर आयोग द्वारा कानूनी कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
उन्होंने कहा कि पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग राज्य के अनसूचित जाति के लोगों की भलाई के लिए वचनबद्ध है और राज्य में संवैधानिक कानूनों से विपरीत जातिवाद फैलाने वाले तत्वों के खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही की जायेगी।






