डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Harbhajan Singh ETO) द्वारा आज यहाँ PSPSCL/PSTCL की विभिन्न यूनियनों के साथ मुलाकात की गई।

यूनियन ने अपनी माँगों सम्बन्धी बिजली मंत्री को अवगत करवाया
इस मुलाकात के दौरान यूनियन नेताओं ने अपनी माँगों सम्बन्धी बिजली मंत्री को अवगत करवाया। यूनियन नेताओं ने इस मौके पर मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा बीते दिनों वेतन में की गयी 10 प्रतिशत बढ़ोतरी के लिए राज्य सरकार धन्यवाद भी किया गया।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
इस मौके पर बोलते हुये कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के मुलाजिमों की भलाई के लिए वचनबद्ध है और उनकी सभी माँगों का निपटारा जल्द कर दिया जायेगा। इस मौके पर PSPCL CMD अजोए कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे।






