डेली संवाद, मुंबई। Mumbai Weather Update: देश के कई राज्यों में इस समय भारी बारिश हो रही है जिसके कारण तबाही मचाई हुई है। पहाड़ी इलाकों के साथ साथ मुंबई (Mumbai) में भी बंपर बारिश से हाहाकार मचा हुआ है।
7 लोगों की मौत
मुंबई (Mumbai) में भारी बारिश के चलते अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, स्कूल-कॉलेज और ऑफिस बंद पड़े हैं। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने आगे भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं सोमवार को भी मुंबई में भारी बारिश हुई, जिससे सड़कें जलमग्न हो गईं और शहर की रफ्तार पर ब्रेक लग गई।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर से बीएमसी के दावों की पोल खोलकर रख दी। पिछले 8 घंटों के दौरान शहर में 177 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद सड़कें तालाब बन गईं और लोग घरों में कैद हैं।

भारी बारिश होने की अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भविष्य में सतर्क रहने के आदेश दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि बहुत ही जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकला जाए।






