डेली संवाद, पंजाब। Flood Alert: पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण पंजाब (Punjab) के बांधों और नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है। इसके चलते भाखड़ा बांध के स्पिलवे आज टेस्ट के लिए खोले जाएंगे।
भाखड़ा बांध का जलस्तर 1665.06 फीट
बता दें कि भाखड़ा बांध (Bhakra Dam) अभी भी खतरे के निशान से 15 फीट नीचे है, लेकिन हिमाचल (Himachal Pradesh) में लगातार हो रही बारिश के कारण बांध में जलस्तर बढ़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह भाखड़ा बांध का जलस्तर 1665.06 फीट है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
आपको बता दें कि भाखड़ा बांध में 1680 फीट तक पानी संग्रहित किया जा सकता है, उसके बाद भाखड़ा बांध के फ्लड गेट खोल दिए जाते हैं। भाखड़ा बांध में अभी भी 15 फीट तक पानी भरा जा सकता है।
लोगों को एहतियात बरतने की सलाह
भाखड़ा बांध में 65617 क्यूसेक पानी आ रहा है और भाखड़ा बांध से 32171 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। यह पानी दो नहरों और सतलुज नदी में छोड़ा जा रहा है। वहीं प्रशासन ने दरिया के किनारे बसे लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।






