डेली संवाद, जालंधर। Daily Horoscope Aaj Ka Rashifal 20 August 2025: आज 20 अगस्त 2025 की तारीख है, बुधवार (Wednesday) का दिन है। पंचांग की गणना के मुताबिक आज का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से काफी खास है। चंद्रमा का गोचर मिथुन से कर्क राशि में हो रहा है और यह पुनर्वसु नक्षत्र में रहेगा।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
ज्योतिषियों के मुताबिक चंद्रमा और बुध की युति बन रही है, साथ ही शुक्र भी गुरु का साथ छोड़कर मिथुन से कर्क में प्रवेश कर रहे हैं। ग्रहों की इस चाल से गजकेसरी योग बन रहा है, जो कुछ राशियों के लिए बहुत ही शुभ साबित हो सकता है। विशेष रूप से वृषभ, कर्क और कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन भाग्यशाली रहेगा। आईए पढ़ते हैं आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal 20 August 2025)।
मेष राशि (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको अपने किसी वाद-विवाद को थोड़ा ध्यान रखना होगा, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप कामों को लेकर लापरवाही ना दिखाएं।
आपके आलस्य के कारण आप अपने कामों को आगे टालने की कोशिश कर सकते हैं। भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके बॉस आपकी जिम्मेदारी बढ़ाएंगे, जिनसे आपको घबराना नहीं है।
वृषभ राशि (Taurus Daily Horoscope)

आज आपके धन के नए-नए रास्ते खुलेंगे और आपकी सेहत भी पहले से बेहतर रहेगी। रिश्तो में यदि कुछ कड़वाहट चल रही थी, तो उसको भी दूर करने की संभावना है। आपको अपनी संपत्ति से जुड़ी कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।
आप किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में ढील ना दें, तभी उसमें भी आपको जीत मिलेगी। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा, जो लोग रिलेशनशिप में है, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी और आपकी कुछ नया करने की इच्छा जागृत होगी।
मिथुन राशि (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। परिवार में खुशियां आएंगी, आपके किसी नए घर और दुकान आदि की खरीदारी के लिए बेहतर रहेगा। आप किसी फैमिली ट्रिप पर जाने के प्लानिंग कर सकते हैं।
आप अपनी इनकम को बढ़ाने के सोर्सो पर ध्यान देंगे। आपका बिजनेस में धन लगाने के लिए आपको कोई अच्छा पार्टनर मिल सकता है। आपकी किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा।
कर्क राशि (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी नए मकान आदि की खरीदारी के लिए रहेगा। आपका किसी नई प्रॉपर्टी को खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। आपको अपनी आय और व्यय को ध्यान में रखकर खर्च करना बेहतर रहेगा। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधा दूर होंगी।
आप यदि किसी को धन उधार देंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आप अपने पिताजी से काम को लेकर कोई सलाह मशवरा ले सकते हैं। जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर खटपट होने की संभावना है।
सिंह राशि (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी नए काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आप अपने बिजनेस के काम को लेकर लोगों से मिलना जुलना करेंगे। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आपको कोई पुरस्कार आदि मिलने से आपका मन काफी खुश रहेगा।
पार्टनरशिप आप थोड़ा सोच समझकर करें, लेकिन आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आप अपने पारिवारिक मामलों को निपटाने की कोशिश में लगे रहेंगे।
कन्या राशि (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपको अपनी पर्सनल लाइफ पर पूरा ध्यान देना होगा। आप किसी अजनबी से जरूरी बातें शेयर ना करें। कोर्ट कचहरी से संबंधित मामलों को लेकर आपको भागदौड़ अधिक रहेगी।
आपकी कोई शारीरिक समस्या बढ़ सकती है, जिसको लेकर आपको टेंशन अधिक रहेगी। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं। आपको अपने सीनियर्स का कामों में पूरा साथ मिलेगा।
तुला राशि (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी वाद-विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा। यदि आपके कामों में कोई दिक्कतें आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। ऑफिस में आप अपने सहयोगियों से काम निकलवाने की पूरी कोशिश करेंगे।
आपको किसी धार्मिक यात्रा पर जाने में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। प्रॉपर्टी को लेकर आप कोई फैसला थोड़ा समझदारी से ही लें। जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। आप किसी पुराने गलती को लेकर परेशान रहेंगे।
वृश्चिक राशि (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय पुरानी यादों को साझा करने में व्यतीत करेंगे। आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे।
संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपके कुछ काम आसानी से बनेंगे। आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे।
धनु राशि (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी नए वाहन की खरीदारी के लिए अच्छा रहेगा। आप किसी के कहने में आकर कोई निर्णय न ले, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा हो सकता है। आपके कामों में कुछ चुनौतियां आएंगी, जिनसे आपको घबराना नहीं है।
विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई से संबंधित किसी काम को लेकर कहीं बाहर जा सकते हैं। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए समस्या बन सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको काम को लेकर कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
मकर राशि (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धैर्य और साहस से काम लेने के लिए रहेगा। आपको योग और मेडिटेशन करते रहना अच्छा रहेगा। आप कामों को लेकर रणनीति बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
भाई- बहनों का आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा। आपके कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है, जिसके बाद परिवार में किसी पूजा-पाठ का आयोजन होगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
कुंभ राशि (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपको शेयर मार्केट के पुराने निवेश से अच्छा लाभ मिलेगा। आपकी काम को लेकर वाहवाही होगी और आप कहीं घूमने-फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। सिंगल लोगों की अपने प्यार से मुलाकात होगी।
राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी सम्मान की प्राप्ति हो सकती हैं। रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा। आपका डूबा हुआ धन भी आपको मिल सकता है।
मीन राशि (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपके अंदर अच्छी ऊर्जा रहने से आपका मन काफी खुश रहेगा और आपको टेंशनों से भी छुटकारा मिलेगा। आपके बॉस को आपके दिए गए सुझाव खुब पसंद आएंगे।
आपकी उनसे खूब पटेगी। विद्यार्थियों को यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसका परिणाम आ सकते हैं। आपकी सेहत को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो उसमें भी सुधार होगा। माता-पिता को आप कही घूमाने-फिराने लेकर जा सकते हैं।






