डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: MLA Raman Arora Corruption Case – जांलधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के बिल्डिंग ब्रांच के इंस्पैक्टर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। विधायक रमन अरोड़ा (MLA Raman Arora) करप्शन केस में जेल में बंद बिल्डिंग इंस्पैक्टर को जमानत मिल गई है। विजीलैंस ने आरोप लगाया था कि बिल्डिंग इंस्पैक्टर करप्शन केस में शामिल है।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) नगर निगम (Municipal Corporation) की बिल्डिंग इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर (Harpreet Kaur) को माननीय कोर्ट से जमानत मिल गई है। हरप्रीत कौर पर विजीलैंस ने आरोप लगाया है कि विधायक रमन अरोड़ा (MLA Raman Arora) के कहने पर बिल्डिंगों से पैसे इकट्ठा करती थी।

एटीपी और इंस्पेक्टर को आरोपी बना दिया
फिलहाल इस केस में विधायक रमन अरोड़ा (MLA Raman Arora) अभी भी जेल में बंद हैं। आरोप है कि विधायक रमन अरोड़ा (MLA Raman Arora) ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर करोड़ों रुपए का करप्शन किया है। इसी केस में नगर निगम के एटीपी और इंस्पैक्टर को भी आरोपी बनाया गया है।






