डेली संवाद, दीनानगर। Punjab News: विदेश से आए दिन पंजाब (Punjab) के लोगों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के युवक की विदेश में मौत हो गई है।
कुवैत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
मिली जानकारी के मुताबिक रोजी रोटी कमाने गए पंजाब (Punjab) के युवक की कुवैत (Kuwait) में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। युवक की पहचान मनजीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह के रूप में हुई है जो दीनानगर के नज़दीकी गांव चक्क आलिया का रहने वाला बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
पिता जसवंत सिंह ने बताया कि उनका बेटा रोज़ी-रोटी कमाने कुवैत गया था। वह हर रोज़ फोन कर परिवार का हालचाल लेता था। गुरुवार को भी जब वह काम से लौटा तो उसने पत्नी से फोन पर बात की और उसे बताया कि वह घबराहट महसूस कर रहा है और जो भी खा रहा है, वह पच नहीं रहा है।
गांव में शोक की लहर
तभी सुबह उसके दोस्त ने फोन कर बताया कि मनजीत सिंह का देहांत हो गया है। मनजीत सिंह अपने पीछे पत्नी और पिता को छोड़ गया है। मनजीत सिंह की मौत की ख़बर मिलते ही परिवार समेत पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।






