डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री स. हरदीप सिंह मुंडियां ने आज बताया कि राज्य सरकार ने दरियाओं में पानी का स्तर बढ़ने से प्रभावित फसलों और अन्य नुकसान की भरपाई के लिए विशेष गिरदावरी के आदेश जारी कर दिए हैं।
मुआवज़ा प्रक्रिया शुरू
सुल्तानपुर लोधी के प्रभावित गांवों बाऊपुर जदीद और सांगरां में पीड़ित परिवारों से मुलाकात के दौरान स. हरदीप सिंह मुंडियां ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवज़ा प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
उन्होंने कहा कि डिप्टी कमिश्नरों को आदेश दिए गए हैं कि पानी घटते ही जल्द से जल्द विशेष गिरदावरी पूरी कर रिपोर्ट पेश करें ताकि प्रभावित लोगों को उनका बनता मुआवज़ा समय पर दिया जा सके।

राहत कार्यों की निगरानी
राजस्व मंत्री ने बताया कि पानी से प्रभावित प्रमुख ज़िलों कपूरथला, तरन तारन, फिरोज़पुर और फाजिल्का में राहत कार्यों की निगरानी मंत्री समूह द्वारा की जा रही है। कैबिनेट मंत्रियों द्वारा विभिन्न ज़िलों का दौरा कर जहां प्रभावित लोगों से मुलाकात की जा रही है, वहीं राहत कार्यों पर लगातार नज़र रखी जा रही है।

उन्होंने आगे कहा कि कपूरथला ज़िले में राहत कार्यों के लिए 2 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं ताकि प्रभावित लोगों को राशन, पीने का पानी, दवाइयाँ और पशुधन की देखभाल जैसी ज़रूरी सुविधाएँ युद्धस्तर पर मुहैया कराई जा सकें।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बाढ़ रोकू प्रबंधों के तहत राज्यभर में धुसी बांधों और एडवांस बांधों को और मज़बूत करने के लिए विशेष मुहिम चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में धुसी बांध पूरी तरह सुरक्षित हैं।

कैबिनेट मंत्री ने नाव के माध्यम से प्रभावित लोगों तक पहुँचकर उनकी समस्याएँ सुनीं और उनकी मांग के अनुसार प्रभावित इलाकों में एसडीआरएफ की और टीमें तैनात करने के आदेश दिए ताकि राहत कार्यों में कोई रुकावट न आए। उन्होंने प्रभावित लोगों को सूखा राशन, दवाइयाँ और पीने का पानी भी उपलब्ध करवाया।






