डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब (Punjab) के अबोहर (Abohar) में पुलिस ने पंजाब भाजपा प्रदेशाध्य सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) का काफिला रोक लिया, जिसके बाद सुनील जाखड़, पूर्व मंत्री सुरजीत ज्याणी समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व नेता सड़क पर धरना लगा कर बैठ गए।
AAP सरकार ने जताई आपत्ति
जानकारी के मुताबिक बीजेपी सीधे लोगों को केंद्र की योजनाओं के लिए सरकार के पोर्टल पर रजिस्टर करवा रही है। इस पर पंजाब की आम आदमी पार्टी AAP सरकार ने आपत्ति जताई है। राज्य सरकार का कहना है कि यह काम राज्य सरकार का है और इससे डेटा लीक होने का खतरा है।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
बता दे कि इससे पहले बीते दिन वीरवार को अबोहर के गांव रायपुरा में पुलिस ने कैंप लगाकर बैठे भाजपा नेताओं को हिरासत में लिया था। इसके बाद सुनील जाखड़ ने एलान किया था कि वे शुक्रवार को खुद अबोहर के गांव रायपुरा में कैंप लगाने के लिए पहुंचेंगे।

सुनील जाखड़ सुबह अपने निवास से काफिले सहित गांव रायपुरा के लिए रवाना हुए लेकिन उन्हें रायपुरा जाने से पहले ही सीतो रोड पर काला टिब्बा टोल प्लाजा के निकट पुलिस ने रोक लिया। जिला पुलिस ने वहां थ्री लेयर बेरिकेड लगा रखे थे। जिला के एसएसपी गुरमीत सिंह ने इस मौके पर कहा कि हालात न बिगड़े, इसलिए यह नाकाबंदी की गई है।






