डेली संवाद, जयपुर। Holiday News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि 26 अगस्त को शहर में स्थानीय छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है जिसके चलते स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी।
26 अगस्त को छुट्टी का ऐलान
मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) जिले में 26 अगस्त को खास अवसर पर स्थानीय छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस दिन जिले में भव्य पांडूपोल मेला आयोजित होने जा रहा है, जिसके चलते सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान, साथ ही सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
बता दे कि पांडूपोल मेला केवल एक दिन का ही नहीं बल्कि जिले में 31 अगस्त को भर्तृहरि लोक देवता का मेला भी होने वाला है, जिसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। प्रशासन ने इन दोनों मेलों के दौरान बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष बस सेवाओं का भी इंतजाम किया है।






