डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Rainfall Alert: पंजाब के सात जिलों में अलर्ट (Alert) जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और मोहाली में अलर्ट जारी हुई है। इन जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है।
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब (Punjab) के सात जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, डैमों के जलस्तर में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिला है। लेकिन तरनतारन व आसपास के जिलों में पानी भरने से हालात अभी भी खराब हैं।

72 घंटे राज्य में अलर्ट जारी रहेगा
पंजाब (Punjab) में आज 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है। लेकिन अगले आने वाले दो दिन भी राज्य में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी है। जबकि 27 अगस्त से मानसून फिर से कमजोर पड़ता दिख रहा है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
मौसम विभाग के अनुसार 25 अगस्त, सोमवार को राज्य के पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर और रूपनगर में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी रहेगा। जबकि 26 अगस्त, मंगलवार भी ऐसे ही हालात रहेंगे।
पोंग डैम का जलस्तर 1382.75 फुट
शनिवार के आंकड़ों के अनुसार पोंग डैम का जलस्तर 1382.75 फुट दर्ज किया गया। यहां पानी की आवक 38,395 क्यूसेक रही, जबकि निकासी इससे कहीं अधिक 74,427 क्यूसेक दर्ज की गई।
जानकारी के मुताबिक भाखड़ा डैम में जलस्तर 1666.96 फुट मापा गया। इसमें पानी की आवक 54,870 क्यूसेक रही, जबकि निकासी 43,342 क्यूसेक की गई।

1,24,101 क्यूसेक पानी छोड़ा
हरीके हेडवर्क्स पर तालाब का जल स्तर 688 फुट दर्ज हुआ। यहां ऊपर से 1,46,120 क्यूसेक पानी पहुंचा। इसमें से फिरोजपुर फीडर को 8,037 क्यूसेक, राजस्थान फीडर को 13,795 क्यूसेक और मखू नहर को 187 क्यूसेक पानी दिया गया।
नीचे की ओर 1,24,101 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिससे तरनतारन से लेकर फाजिल्का तक हालात बिगड़े हुए हैं। वहीं अमृतसर, कपूरथला, होशियारपुर, मोगा क्षेत्रों में भी बाढ़ से स्थिति नाजुक बनी हुई है।







