डेली संवाद, पटना। Bihar News: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) की इंद्रपुरी रोड नंबर पर 12 में 15 अगस्त को एक गाड़ी में मिले दो बच्चों के शव मामले में दोषी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से नाराज स्थानीय लोगों ने अटल पथ (Atal Path) पर उग्र प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
पटना (Patna) के अटल पथ पर बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की ओर से लाठीचार्ज और फायरिंग किए जाने की सूचना है। प्राथामिक जानकारी के अनुसार, राजधानी के अटल पथ पर उपद्रवियों ने कई वाहनों में कई तोड़फोड़ कर दी।

पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा
इसके बाद स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है। उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी है।
जानकारी मिली है कि उपद्रव कर रहे चार लोगों को पुलिस अपने साथ लेकर गई है। घटनास्थल पर एसएसपी और आईजी कैंप कर रहे हैं। भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।

स्कॉर्पियो और दो बाइक फूंक दी
आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मी घायल हैं। उपद्रवियों ने एक स्कॉर्पियो और दो बाइक फूंक दी हैं। मामले को लेकर आईजी जितेंद्र राणा ने कहा है कि कांड दर्ज कर गंभीर कार्रवाई करेंगे।






